Sunday, May 26, 2013

अपना संवेदना व्यक्त करता हूँ , 26-may-2013

25 मई को हुई नाक्साली हमले में मारे गए कांग्रेस के बड़े नेता एवं कार्यकर्तायों के प्रति मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में  अपना संवेदना व्यक्त करता हूँ  और भगवन से प्रार्थना करता हूँ की उनके परिवार को इस दुःख की स्तिथि से निपटने के लिए शक्ति दे। कल जो घटना घटित हुई , यह लोकतंत्र के मुह पर तमाचा है। ऐसी घटना किसी राजनितिक दल पर पहली बार हुआ है। छत्तीसगढ़ एवं देश की जनता इस जघन्य वारदात के कारन स्तब्ध है।
सुदिप्तो चटर्जी 
सामाजिक कार्यकर्ता 

मै नक्सलियों से अपील करना चाहूँगा की वे बन्दुक की रास्ता छोड़कर मूल धारा में लौट आयें। उन्हें जो भी दिक्कतें है वे सरकार  के समक्ष रखें और हल निकले। यदि स्तिथि ऐसी रहेगी तो बस्तर का विकास कैसे होगा, विकास नहीं होगा तो रोजगार नहीं मिलेंगे और वे अपना जीवन स्तर को उठा नहीं पाएंगे। 

No comments:

Post a Comment