Wednesday, May 29, 2013

अखिल भारतीय ब्राह्मण सेना ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय ब्राह्मण सेना 
ने कृषि मंत्री को सौंपा ज्ञापन।

अखिल भारतीय ब्राह्मण सेना द्वारा कृषि मंत्री माननीय चंद्रशेखर साहू जी को पशु चारे को 1 रुपया किलो की दर से करने के लिए आज उनके निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। तथा अखिल भारतीय ब्राह्मण सेना ने यह भी मांग की , की चारा बैंक बनाया जाये। अखिल भारतीय ब्राह्मण सेना ने कृषि मंत्री जी को इस बात से भी अवगत कराया की हमारे पशुयों को उचित मूल्य पर चारे की व्यवस्था नहीं  हो पाती , जिससे आम नागरिकों को यदि चारे का  दान भी करना है तो उचित व्यवस्था नहीं होने के कारन यह दान भी नहीं हो पाता है। यदि उचित व्यवस्था हो जाये तो आम नागरिकों को दान देने में कोई कठिनाई नहीं होंगी। अखिल भारतीय ब्राह्मण सेना ने कृषि मंत्री जी से यह भी मांग की , की प्रत्येक तहसील और जिले स्तर में एक ऐसा स्थान बनाया जाये जहाँ पर 1 -रूपये किलो दर से चारे की व्यवस्था हो।इससे यह होगा की कोई भी व्यक्ति जो दान करना चाहे वो दान भी कर पाए और गौ-माता के लिए चारे की व्यवस्था सदैव रहे। इस विषय पर पहले भी हमने छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल तथा कलेक्टर महोदय को भी विप्र समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया था साथ में हमने 9-सूत्रीय मांग भी राखी थी। 



आज कद इस मौके पर माननीय मंत्री जी के कार्यालय में गौ-माता की जय का नारा बहुत ही जोर-जोर से गूंजा। ज्ञापन सौंपने हेतु ब्राह्मण सेना के पंडित अजय त्रिपाठी, पंडित अमृतलाल विल्थरे , पंडित अमित शर्मा (अध्यक्ष ), पंडित अभिनव दुबे, पंडित सुदिप्तो चटर्जी, पंडित प्रदीप पाण्डेय, पंडित इश्वर चन्द्र शुक्ला , अभिषेक दुबे, नितिन शर्मा , निलेश शर्मा तथा ब्राह्मण सेना के सदस्यगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment