कांग्रेस लगा रही है बस्तर में जोर /
विगत दिनों 11 फ़रवरी से बस्तर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र रणनीति के तहत कांग्रेस विधानसभा सम्मलेन का चार दिवसीय सम्मलेन का आयोजन किया /.यह सम्मलेन जगदलपुर ,बीजापुर , चित्रकोट तथा संजरी -बालोद में आयोजित किया गया / इस सम्मलेन में भाग लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बी .के .हरिप्रसाद , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नन्द कुमार पटेल , पूर्व केंद्रीय मंत्री विध्या चरण शुक्ल तथा कांग्रेस के नेता उपस्थित थे / इस सम्मलेन में एक बात दिखी की प्रदेश कांग्रेस कमेटी बाकि बड़े नेताओं जैसे अजित जोगी , छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चौबे किसी कारन वश उपस्थित नहीं हो सके परन्तु रविन्द्र चौबे ने कहा की वे कुछ एक सम्मलेन में भाग लेंगे /.
अभी भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कई धड़े में बिखरा हुआ है/. यदि कांग्रेस को सत्ता में आना है तो पुरे नेताओं को एक जुटता दिखानी होगी जिससे आगामी विधानसभा तथा लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन कर सत्ता हासिल करे / चाहे भाजपा हो या कांग्रेस , बस्तर निर्णायक का काम करती है/. कांग्रेस को बहुत मुश्किलों का सामना करते हुए बस्तर तथा दंतेवाडा के मतदाताओं को अपने विश्वास में लाना होगा तथा उन आदिवासिओं के उत्थान के लिए अभी से जुटना पड़ेगा तब कहीं जाकर उन्हें सफलता हाथ लग सकती है।
No comments:
Post a Comment